Nav Bharat Himachal Times

मलाणा जल विघुत परियोजना के डेम में भारी जलभराव हो गया है

मलाणा जल विघुत परियोजना के डेम में भारी जलभराव हो गया है ! सूत्रो के अनुसार भारी जलभराव के कारण मलाणा डेम के गेट भी बंद हो गए हैं जिस कारण डेम में दरारें पड़ गई हैं! लिहाजा डेम को खतरा हो गया हैं ! यदि डेम टूट जाता हैं तो भारी तबाही मच सकती हैं !इसलिए चौकी से लेकर ओट तक सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता हैं और नदी किनारे गांव के लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित जगह को जाना चाहिए ! लिहाज़ा सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता हैं ! उधर मलाणा डेम में पानी का अधिक बर्ताव होने के कारण हाथी थान सहित पार्वती नदी के किनारे जारी से भुंतर तक गांवों को खाली करवाया जा रहा हैं ताकि कोई नुकसान न हो !

Navbharat Himachal Times
Author: Navbharat Himachal Times

Media News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज