धर्मशाला एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में 4 मई को खेले जाने वाले पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के आई.पी.एल. मैच को लेकर पंजाब की टीम वीरवार को धर्मशाला पहुंच जाएगी।
जानकारी के अनुसार गग्गल एयरपोर्ट पर पहुंचकर पंजाब की टीम कड़ी सुरक्षा के बीच अधिकृत वाहनों के माध्यम से बुक किए गए होटल की ओर रुख करेगी। जबकि 2 और 3 मई को पंजाब की टीम स्टेडियम में सायं 6 से रात 9 बजे तक मैच से पूर्व अभ्यास करेगी और 4 मई को लखनऊ के खिलाफ मैदान में उतरेगी।
वहीं सूत्रों की मानें तो 2 मई को लखनऊ की टीम के धर्मशाला पहुंचने की उम्मीद है। हालांकि बताया जा रहा है कि लखनऊ की टीम के दिग्गज खिलाड़ी डेविड मिलर यहां पहुंच गए हैं। जबकि लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत की भी मंगलवार को धर्मशाला पहुंचने की संभावना बताई जा रही है। लखनऊ की टीम का अभ्यास सत्र समय क्या रहेगा इसको लेकर अभी शैड्यूल की स्थिति स्पष्ट नहीं है। जबकि प्ले ऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण रहेगा।

Author: Navbharat Himachal Times



