प्रयागराज कुंभ में वायरल हुई मोनालिसा को मिला फिल्म में मौका, सेना अधिकारी की बेटी का दमदार किरदार
मोनालिसा, जो प्रयागराज कुंभ में अपनी खूबसूरत और रहस्यमयी आँखों की वजह से वायरल हुई थीं, अब बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। वे फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में एक सेना अधिकारी की बेटी की भूमिका निभाएंगी। इस फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू होगी, और मोनालिसा मार्च-अप्रैल में इसमें शामिल होंगी
फिल्म के निर्देशक सनोझ मिश्रा खुद महेश्वर पहुंचे और 29 जनवरी को मोनालिसा के साथ आधिकारिक समझौता किया। उन्होंने कहा कि मोनालिसा की सादगी और स्वाभाविक सुंदरता ने उन्हें यह किरदार देने के लिए प्रेरित किया।
फिल्म में मोनालिसा अपने पिता के लिए संघर्ष करेंगी। यह किरदार उनके जीवन से जुड़ा हुआ है क्योंकि वे खुद संघर्षों से आगे बढ़ी हैं। यह फिल्म अक्टूबर तक पूरी होने की संभावना है और इसकी शूटिंग दिल्ली और लंदन में होगी।
प्रयागराज कुंभ में रुद्राक्ष और क्रिस्टल की माला बेचने वाली मोनालिसा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुई। इस वीडियो के कारण वे न केवल भारत बल्कि दुनियाभर में प्रसिद्ध हो गईं।

Author: Navbharat Himachal Times



