हिमाचल प्रदेश दो अरब से ज्यादा का बिल…हिमाचल के कारोबारी को बिजली विभाग से लगा 440 वॉट का झटका हाँ, आप इसे पढ़ें। ₹210 करोड़ घटना प्रदेश के हमीरपुर जोन की है
हिमाचल प्रदेश के एक कारोबारी को उस वक्त जोरदार झटका लगा जब उसके घर 200 करोड़ से अधिक का बिजली बिल आया। इस बिल को देखने के बाद कारोबारी के होश उड़ गए। कारोबारी ने जब बिजली बोर्ड से शिकायत की तब जाकर मामले की सच्चाई पता चला हिमाचल प्रदेश के एक व्यक्ति को अपने जीवन का सबसे बड़ा झटका तब लगा जब उसने हाल ही में बिजली बिल प्राप्त करने के बाद बिल की राशि देखी – ₹2,10,42,08,405 छोटे पैमाने पर कंक्रीट का व्यवसाय चलाने वाले ललित धीमान को बिजली विभाग से एक तकनीकी त्रुटि के कारण अत्यधिक बिल प्राप्त हुआ। धीमान बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचे और बिल देखकर अधिकारी भी दंग रह गए, जिसके बाद उन्होंने जांच शुरू की। बाद में पता चला कि बिल में इतनी बड़ी रकम तकनीकी गड़बड़ी के कारण थी। इसके बाद, राशि घटकर मात्र ₹4,047 रह गई।