Nav Bharat Himachal Times

NDA की आज होने वाली बैठक में शामिल होंगी 38 राजनीतिक पार्टियां, सामने आए नाम, देखें लिस्ट।

NDA - India TV Hindi

Image Source : PTI/FILE
पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा

नई दिल्ली: एक तरफ विपक्षी दल एकजुट होकर बेंगलुरु में महाबैठक कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की भी अहम बैठक है, जिसमें 38 राजनीतिक दलों के शामिल होने की पुष्टि हुई है। चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), ओ पी राजभर के नेतृत्व वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नये सहयोगी दल मंगलवार को इस मीटिंग में शामिल होंगे। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि लंबे अरसे बाद हो रही एनडीए की बैठक में 38 दलों ने शामिल होने की पुष्टि की है। इस दौरान पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे। 

ये 38 पार्टियां होंगी बैठक में शामिल

  1. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
  2. शिव सेना शिंदे गुट (एसएचएस)
  3. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी-अजीत पवार)
  4. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व वाली)
  5. ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK)
  6. अपना दल (सोनेलाल)
  7. नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी)
  8. नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी)
  9. ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू)
  10. सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम)
  11. मिज़ो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ)
  12. इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी)
  13. नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ)
  14. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले)
  15. असम गण परिषद (एजीपी)
  16. पट्टाली मक्कल काची (पीएमके)
  17. तमिल मनीला कांग्रेस (टीएमसी)
  18. यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल)
  19. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP)
  20. शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त)
  21. महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी)
  22. जननायक जनता पार्टी (जेजेपी)
  23. प्रहार जनशक्ति पार्टी
  24. राष्ट्रीय समाज पक्ष
  25. जन सुराज्य शक्ति पार्टी
  26. कूकी पीपुल्स अलाइंस
  27. यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (मेघालय)
  28. हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी
  29. निषाद पार्टी
  30. ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस (एआईएनआरसी)
  31. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM)
  32. जन सेना पार्टी (जेएसपी)
  33. हरियाणा लोकहित पार्टी
  34. भारत धर्म जनसेना
  35. केरल कामराज कांग्रेस
  36. पुथिया तमिलगम
  37. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)
  38. गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान यह NDA की इस स्तर की पहली बैठक होगी। यह बैठक ऐसे समय में गठबंधन करने की बीजेपी की क्षमता को दिखाने पर पार्टी का ध्यान केंद्रित होने की बात को रेखांकित करती है, जब विपक्षी दल 2024 लोकसभा चुनाव से पहले एकजुट होने के लिए बैठक कर रहे हैं। 

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने सोमवार को नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। नड्डा ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले राजग में शामिल होने का फैसला किया है। मैं राजग परिवार में उनका स्वागत करता हूं।” (इनपुट: भाषा से भी)

 ये भी पढ़ें:

सीमा हैदर मामले पर बड़ा अपडेट! सामने आया फोटो लगा हुआ आइडेंटिटी कार्ड, नंबर से हुई देश की पहचान

8 साल की उम्र में इमली के बीज बेचते थे अब्दुल कलाम, हर दिन के मिलते थे इतने रुपए

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Source link

Navbharat Himachal Times
Author: Navbharat Himachal Times

Media News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज