हिमाचल को इस साल मिलेंगे सात नए बस अड्डे
राज्य में इस साल कुल सात नए बस अड्डे बनकर तैयार होंगे। तीन बस अड्डे तैयार हो चुके हैं जिनके लिए उदघाटन का समय मांगा

गया है लेकिन चार अन्य बस अड्डों पर इसी साल के अंत तक काम पूरा कर दिया जाएगा। इसके अलावा बस अड्डा मेनेजमेेंट के पास जो पुराने बस अड्डे हैं जहां पर नए तैयार हो चुके हैं वहां कार पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। इससे संबंधित रिपोर्ट को बस अड्डा मेनेजमेंट ने सौंप दिया है। सूत्रों के अनुसार जिन बस अड्डों का उदघाटन किया जाना है उनमें तीन बस अड्डे हैं जिनका निर्माण पूरा हो चुका है। इनमें जंजैहली का बस अड्डा है जोकि लगभग तैयार हो चुका है और वहां पर भी उदघाटन किया जाना है वहीं बताया जाता है कि सरकाघाट और ठियोग के बस अड्डों को भी तैयार कर लिया गया है जिनके उदघाटन का इंतजार है।
यह मामला अभी मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजा गया है
अन्य अड्डों की बात करें तो इसमें हरोली का बस अड्डा काफी पहले दिया गया था जिसके बाद दाड़लाघाट और थुनाग में भी नए बस अड्डों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। जो लक्ष्य बस अड्डा मेनेजमेंट अथॉरिटी को दिया गया है उसके अनुसार ऊना जिला के हरोली में बस अड्डे का निर्माण अडवांस्ड स्टेज पर है और इस महीने में इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 31 मार्च से पहले इसको पूरा कर दिया जाएगा और इसके बाद इसका उदघाटन होगा। हरोली में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री पहले से कहते आए हैं कि वहां पर एक नया और आधुनिक बस अड्डा बनाया जाएगा जिससे वहां के लोगों को बेहतरीन सुविधाएं मिले। रविवार को भी उन्होंने इसकी प्रोग्रेस को अपने फेसबुक अकाउंट में दिखाया है और कहा है कि अड्डे का निर्माण कार्य तेजी के साथ हो रहा है। अभी वहां पर भी छोटा बस अड्डा है।

Author: Nav Bharat Himachal Times



