दीपावली के दिन 12 नवंबर को HRTC लोकल रूट पर शाम 5 बजे के बाद बस नही चलाएगा जिन लोकल बसों का रूट शाम 5 बजे के बाद का होगा उन्हें या तो क्लब कर दिया जाएगा या 5 बजे ही जल्दी भेज दिया जाएगा दूसरी तरफ लम्बी व अंतर्राजकीय बसों को भी क्लब करके चलाया जाएगा लेकिन 12 तारीख को रात्रि बसें नाममात्र ही चलेगी इसलिए समय रहते अपने आने जाने का प्लान करें। दीवाली (12 नवंबर ) से पहले और बाद में विशेष बसों का प्रबंध होगा लेकिन दीपावली के दिन बसें कम रहेगी। 13 नवंबर को सुबह से सभी बसें अपने निर्धारित रूट पर नियमित चलेगी
Author: Navbharat Himachal Times
Media News