कांगड़ा बाईपास लोगों के आशियाने को गिराने पहुंचा प्रशासनिक अमला, एक दिन का दिया समय,बताया जा रहा है 14 15 परिवारों ने सरकारी जमीन पर अपना आवास बना रखा है वहां पर रहने वाले लोगों ने कहा हमारा मामला कोर्ट में है जब तक कोर्ट से कोई फैसला नहीं आ जाता हम घर खाली नहीं करेंगे और प्रशासन का कहना है कि इन लोगों को पहले ही नोटिस दिया जा चुका है और सरकारी जमीन पर घर बनाए हैं तो वह खाली करने ही पड़ेगी, प्रशासन के लोग जब घर को तोड़ने आए तो वहां पर लोगों ने उनका जमकर विरोध किया और प्रशासन के लोगों को खाली लौटना ही पड़ा वहां पर रहने वाले परिवारों को एक दिन का समय घर खाली करने के लिए और दिया है
Author: Navbharat Himachal Times
Media News