मनोरंजन
*विचार तो कीजिये* भगवान के सिवाय मेरा कोई नहीं है;
भगवान के सिवाय मेरा कोई नहीं है; क्योंकि वह सब छूटने वाला है। जिनके प्रति आप बहुत सावधान रहते हैं, वे रुपये, जमीन, मकान आदि सब छूट जायेंगे। उनकी याद तक न रहेगी। अगर याद रहने की रीति हो तो बतायें कि इस जन्म से पहले आप कहाँ थे ? आपके माँ-बाप, स्त्री-पुत्र कौन थे