Nav Bharat Himachal Times

हिमाचल प्रदेश बजट 2025: छोटे दुकानदारों और कारोबारियों को बड़ी राहत

  1. हिमाचल प्रदेश बजट 2025: छोटे दुकानदारों और कारोबारियों को बड़ी राहत

    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बतौर वित्त मंत्री अपना तीसरा बजट विधानसभा में पेश किया। बजट पेश करने के लिए सीएम स्वयं ऑल्टो कार चलाकर विधानसभा पहुंचे, जो सादगी और जनता से जुड़ाव का प्रतीक बना।

    मुख्यमंत्री लघु दुकानदार कल्याण योजना में बड़ा बदलाव
    सीएम सुक्खू ने छोटे व्यापारियों, रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं, ढाबा मालिकों और सब्जी विक्रेताओं के लिए “मुख्यमंत्री लघु दुकानदार कल्याण योजना” में लचीलापन लाने और इसका विस्तार करने की घोषणा की। इस योजना के तहत:

    जिन छोटे कारोबारियों का टर्नओवर 10 लाख रुपये से कम है और वे कर्ज के बोझ तले दबे हैं, उन्हें वन टाइम सेटलमेंट (OTS) सुविधा दी जाएगी।

    सरकार छोटे व्यापारियों के लोन पर लगने वाले ब्याज का बोझ खुद उठाएगी

    इस योजना के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है।

    यह योजना उन छोटे व्यापारियों के लिए राहत लेकर आई है, जो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। हिमाचल सरकार के इस फैसले से छोटे व्यवसायियों को नया आर्थिक संबल मिलेगा और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज