देश के तीन स्थानों से हिमाचल में शातिर साइबर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। हिमाचल में हाल ही में सामने आए साइबर ठगी के मामलों में अधिकतर शातिर गांधीनगर, मेवात, झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा से सक्रिय पाए गए हैं। इसके अलावा पैन इंडिया से शातिर ठगी के प्रयास में जुटे हुए हैं। ऐसे में सावधानी और जागरूकता ही बचाव का साधन है।
पब्लिक डोमेन में उपलब्ध डाटा और विभिन्न माध्यमों से डाटा चुराकर शातिर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। शातिर डर और लालच दिखाकर लोगों को अपने झांसे में ले रहे हैं। एक बार धनराशि हाथ में आने के बाद शातिर फिर दोबारा संपर्क नहीं कर रहे हैं। साइबर शातिर रोजाना नए हथकंडे अपना रहे हैं। सोशल मीडिया, फोन कॉल, अनजान लिंक साइबर शातिरों के लिए टूल की तरह हैं। इन्हीं के जरिये शातिर अपने शिकार तक पहुंचते हैं।
स्पैम कॉल या ठगी होने पर तुरंत 1930 पर रिपोर्ट करें। जागरूकता के जरिये किसी भी तरह की ठगी से बचा जा सकता है। यह ध्यान रखें कि जब पार्सल मंगवाया ही नहीं है तो कुरियर किस चीज आ रहा है। किसी भी कॉल के आने पर शांत होकर सोच विचार करें। इस तरह ठगी से बचा सकता है।
Author: Navbharat Himachal Times
Media News