मैक्लोडगंज के भागसूनाग वाटरफॉल में सेल्फी लेने के दौरान पानी में गिरकर घायल हुए पंजाब के पर्यटक की टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप
दिया है। जस्टिन (21) निवासी प्रेम नगर बटाला पंजाब अपने भाई और दो दोस्तों के साथ धर्मशाला घूमने पहुंचा था। रविवार शाम करीब सात बजे वाटरफॉल पहुंचा था और सेल्फी लेते समय उसका पैर एक पत्थर पर फिसल गया और वह गहराई में जा गिरा।
दोस्तों के शोर मचाने पर स्थानीय युवकों ने तुरंत पानी में कूदकर उसे बाहर निकाला। इसके बाद उसे जोनल अस्पताल धर्मशाला में पहुंचाया गया, जहां से उसे टांडा अस्पताल रेफर किया गया था। टांडा अस्पताल में देर रात दो बजे युवक की मौत हो गई। एएसपी कांगड़ा हितेष लखनपाल ने बताया कि वाटर फॉल में हादसे का शिकार हुए पंजाब के युवक की टांडा अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Author: Navbharat Himachal Times



