Nav Bharat Himachal Times

हिमाचल प्रदेश में बुधवार को बर्फबारी और बारिश देखने को मिली। इस दौरान कई इलाकों में तेज हवाएं भी चलीं…

हिमाचल प्रदेश में बुधवार को बर्फबारी और बारिश देखने को मिली। इस दौरान कई इलाकों में तेज हवाएं भी चलीं

। तेज हवाओं के कारण कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए।

हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से जारी शुष्क मौसम का दौर आखिरकार खत्म हो गया। राज्यभर में ताजा बर्फबारी और बारिश दर्ज की गई जिससे किसानों और बागवानों ने राहत की सांस ली। गेहूं और अन्य फसलों के लिए यह बारिश जीवनदायिनी साबित होगी जबकि ऊपरी इलाकों में हुई बर्फबारी से सेब उत्पादकों को भी काफी फायदा होगा। बर्फबारी से प्रदेश के टूरिस्ट स्टेशनों की रौनक बढ़ गई है और बड़ी संख्या में पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं।

बर्फबारी के चलते लाहौल-स्पीति जिले में वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। कई सड़कों पर बर्फ जमा होने के कारण प्रशासन ने यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। शिमला जिले के कुफरी, नारकंडा और चांशल में भी बर्फबारी हुई, जबकि मनाली में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई। शिमला-रामपुर नेशनल हाइवे-पांच पर नारकण्डा के पास आवाजाही आंशिक तौर पर प्रभावित हुई है।

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज