हिमाचल प्रदेश के पूर्व BJP मंत्री किशन कपूर का निधन, PGI में ली अंतिम सांस
जानकारी के अनुसार, पूर्व मंत्री और सांसद किशन कपूर ब्रेन हेमरेज के चलते बीते एक सप्ताह से पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन थे और शनिवार सुबह उनका निधन हो गया. किशन कपूर कांगड़ा के धर्मशाला के खनियारा गांव के रहने वाले थे और वह भाजपा सरकार में तीन बार राज्य सरकार में मंत्री रहे. 2019 में उन्होंने लोकसभा चुनाव में बड़े मार्जन के साथ जीत हासिल की थी.
गौरतलब है कि किशन कपूर का जन्म 25 जून 1951 कांगड़ा के खनियारा में हुआ था. उनके पिता का नाम हरि राम है. किशन कपूर ने धर्मशाला कॉलेज से पढ़ाई की थी और भाजपा में आने से पहले वह भारतीय जनसंघ और जनता पार्टी में रहे. साल 1970 में पंजाब यूनिवर्सिटी से इंटर तक की पढ़ाई की
.

Author: Nav Bharat Himachal Times



