Nav Bharat Himachal Times

कोरोना वायरस के चलते जिन लोगों के कामकाज डूब गए व्यापार दुकान बंद हो गई

कोरोना वायरस के चलते जिन लोगों के कामकाज डूब गए व्यापार दुकान बंद हो गई

और वह लोग आज दिन तक बैंक का कर्ज न चुका सके ऐसे लोगो की क्या गलती थी जो सरकार की गलत नीतियों का हरजाना आज दिन तक भर रहे हैं जानते हैं क्या है मामला कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते वर्ष 2020/25 मार्च से अनिश्चित काल के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया था. इस चलते अर्थव्यवस्था का ज्यादातर हिस्सा बुरी तरह ठप हो गया था.
ऐसे में लोन लेने वालों को राहत देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने एलान किया था कि कर्ज देने वाली संस्थाएं एक मार्च, 2020 से 31 अगस्त 2020 के बीच दो करोड़ तक का लोन लेने वालों को किस्त चुकाने से छूट दें. आरबीआई ने बाद में सभी बैंकों को लोन को बिना एनपीए खाते में डाले एक बार लोन रीस्ट्रक्चर करने की इजाजत दे दी थी.
बाद में मोराटोरियम अवधि के दौरान ब्याज पर ब्याज यानी चक्रवृद्धि ब्याज चुकाने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया. सरकार ने वहॉं कहा कि कर्ज़दारों को चक्रवृद्धि की बजाय साधारण ब्याज देना होगा. इससे सरकारी खजाने पर लगभग सात हजार करोड़ रुपये का बोझ पड़ने का अनुमान है.
बाद में सरकार ने साफ किया कि अगर किसी कर्ज़दार ने मोराटोरियम मिलने के बावज़ूद किस्त का भुगतान समय पर कर दिया तो उन्हें बैंक से कैशबैक दिया जाएगा. इसके तहत ऐसे कर्ज़दारों को छह महीने के साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज में अंतर का लाभ दिया जाएगा लेकिन सरकार ने आज दिन तक यह जानने की कोशिश नहीं कि जिन व्यापारियों के काम ठप पड़ गए और व्यापार बंद हो गए और जो लोग कर्ज में पूरी तरह डूब गए यहां तक की बहुत से लोग जो कर्ज में डूब चुके थे उन्होंने आत्महत्या भी कर ली। उन लोगों को कैसे राहत दी जाए सरकार का इस तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं है। यदि आप, आपका कोई दोस्त,रिश्तेदार,पड़ोसी जान पहचान वाला कर्ज से परेशान है तो आप कर्ज मुक्त भारत अभियान से जुड़े। कर्जा मुक्ति अभियान शाहनवाज चौधरी भारतीय के द्वारा पूरे भारत में चलाया जा रहा जिससे कर्ज में डूबे लोगों को राहत मिल सके श्री शाहनवाज चौधरी भारतीय और उनकी पूरी टीम पूरे भारत में कर्ज में डूबे लोगों की मदद कर रही है।

Navbharat Himachal Times
Author: Navbharat Himachal Times

नवभारत हिमाचल टाइम्स मुख्य रूप से दिल्ली, उत्तर प्रदेश हरियाणा पंजाब उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे बड़े शहरों में वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए यह देश और दुनिया भर में पढ़ा जाता है। विशेषताएँ: हिंदी भाषा में सरल और सटीक खबरें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, तकनीक और जीवनशैली से संबंधित विस्तृत कवरेज। डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर लाइव अपडेट्स और ब्रेकिंग न्यूज़। नवभारत हिमाचल टाइम्स एक स्थानीय हिंदी समाचार पोर्टल है जो विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश राज्य की खबरों पर केंद्रित है। यह पोर्टल हिमाचल की स्थानीय जनता को उनकी जरूरत की हर जानकारी सरल भाषा में उपलब्ध कराता है। इस में हिमाचल की राजनीति, प्रशासन, शिक्षा, स्वास्थ्य, मौसम, पर्यटन, और सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़ी खबरें प्रमुखता से प्रकाशित होती हैं। मुख्य विशेषताएँ: हिमाचल प्रदेश की स्थानीय और ताज़ा खबरों का बेहतरीन स्रोत। आम जनता से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देना। पर्वतीय क्षेत्रों की समस्याओं और उपलब्धियों को उजागर करना।

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज