सोलन जिले के कुमारहट्टी में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां 3 युवकों की मौत हो गई। जांच में पता चला है कि घर के अंदर रखी कोयले की अंगीठी से गैस फैलने के कारण इनकी जान चली गई। यह घटना ग्राम पंचायत अनहेच के गांव रिहूं में हुई, जहां 3 प्रवासी कारीगर किराए के कमरे में रह रहे थे। घटना के समय तीनों युवक अपने कमरे में सो रहे थे, लेकिन सुबह उठने की बजाय उनके कमरे का दरवाजा बंद था। मकान मालिक द्वारा बार-बार दरवाजा खटखटाने पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो पंचायत प्रतिनिधियों और पुलिस को सूचना दी गई। खिड़की की जाली तोड़कर जब दरवाजा खोला गया तो अंदर तीनों युवक मृत अवस्था में पड़े मिले, साथ ही कमरे में जलती हुई अंगीठी भी पाई गई।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Author: Navbharat Himachal Times
Media News