Nav Bharat Himachal Times

टमाटर के भाव में आई भारी गिरावट रिटेल में………

टमाटर के भाव में आई भारी गिरावट रिटेल में 80 रुपए बिक रहा रहा टमाटर
न केवल मदर डेयरी के स्टोर्स पर बल्कि अन्य रिटेल सब्जी मार्केट में भी टमाटर की कीमत 60 -80 रुपये पहुंच चुकी है. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय (Consumer Affairs Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, 21 अगस्त 2023 को टमाटर की खुदरा कीमत 60-80 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. गौरतलब है कि बीते जुलाई महीने के करीब हर दिन टमाटर की कीमतें नई ऊंचाइयां छू रही थीं, जिससे लोगों की रसोई से ये गायब हो गया था. रिटेल मार्केट्स में दिल्ली हो चंडीगढ़ हो या फिर उत्तराखंड ये 300 रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गया था. 

Navbharat Himachal Times
Author: Navbharat Himachal Times

Media News

यह भी पढ़ें

उत्तर कोरिया फिर से रूस की जंग में कूदा! पुतिन के सुरक्षा प्रमुख सर्गेई शोइगु के अनुसार, उत्तर कोरिया अब रूस के कुर्स्क क्षेत्र में 5,000 सैनिकों की दो सैन्य ब्रिगेड, 1,000 बारूदी सुरंग हटाने वाले विशेषज्ञों और निर्माण कार्यों के लिए एक डिवीजन भेज रहा है। ये इलाका हाल ही में यूक्रेन की घुसपैठ से प्रभावित हुआ है।

हिमाचल प्रदेश में 1088 पुलिस कांस्टेबल पदों की भर्ती के लिए आज लिखित परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें राज्य भर से 16,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया। यह परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू हुई और दोपहर 1 बजे तक चली।

टॉप स्टोरीज

उत्तर कोरिया फिर से रूस की जंग में कूदा! पुतिन के सुरक्षा प्रमुख सर्गेई शोइगु के अनुसार, उत्तर कोरिया अब रूस के कुर्स्क क्षेत्र में 5,000 सैनिकों की दो सैन्य ब्रिगेड, 1,000 बारूदी सुरंग हटाने वाले विशेषज्ञों और निर्माण कार्यों के लिए एक डिवीजन भेज रहा है। ये इलाका हाल ही में यूक्रेन की घुसपैठ से प्रभावित हुआ है।

हिमाचल प्रदेश में 1088 पुलिस कांस्टेबल पदों की भर्ती के लिए आज लिखित परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें राज्य भर से 16,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया। यह परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू हुई और दोपहर 1 बजे तक चली।