हिमाचल प्रदेश के ऊना में हुई चोरी वारदात का खुलासा हुआ पुलिस ने गिरफ्तार किया एक जम्मू निवासी आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद शिमला चला गया था आरोपी मोहम्मद फारुख को शिमला में पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी ने लगभग पांच लाख के गहने और नगदी चोरी की थी आरोपी के साथी अभी फरार हैं पुलिस अभी भी आरोपियों की तलाश कर रही है घर की मालिक निर्मल कोर ने बताया कि वह नंगल के एक उद्योग में काम करती है और उसका बेटा भी वहीं पर काम करता है जब वह काम करके शाम को घर आए तो उनके घर का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था पुलिस सारे मामले की छानबीन कर रही है
Author: Navbharat Himachal Times
Media News