हिमाचल प्रदेश मलाणा stage-2 बांध के गेट में खराबी के कारण पानी पार्वती नदी में बह रहा है सूत्रों के अनुसार डैम के गेट खोल दिए हैं और डैम के गेट पर कुछ खराबी आने के कारण गेट पूरे खुल नहीं पा रहे हैं और वहां का पानी डैम के ऊपर से पार्वती नदी में बह रहा है और वहां की दीवारों में दरारें भी आ गई है जिसके कारण आसपास के घरों को खाली करवाया जा रहा है आम जनता से अनुरोध है कि नदी के पास ना जाए
Author: Navbharat Himachal Times
Media News